बांसवाड़ा. नगर परिषद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कांग्रेस पूरी सक्रियता के साथ मैदान में नजर आ रही है. जिला चुनाव प्रभारी डॉ मांगीलाल गरासिया द्वारा दावेदारों से आवेदन पत्र इकट्ठे करने के दूसरे दिन शुक्रवार को डूंगरपुर-बांसवाड़ा प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव बांसवाड़ा पहुंचे.
जहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के अलावा प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की और जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की मौजूदगी में दावेदारों और उनके समर्थकों से उनके मन की बात जानने की कोशिश की गई.
मंत्री यादव ने भाजपा को बताया डमरू वाली पार्टी पार्टी कार्यालय में ली गई बैठक के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने नगर परिषद चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में बताया. पूर्व मंत्री मालवीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता में हमारे प्रति अच्छा माहौल है. बस जरूरत इस माहौल को अपनी और खींचने की है. जनजाति मंत्री बामनिया ने शहर में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर दावा किया कि इस बार पार्टी अपना बोर्ड बनाएगी.
बामनिया ने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए अपनी चुनावी प्लानिंग भी बताई. मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री यादव ने माना कि देश में अब माहौल बदल रहा है. बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव के लिए 300 से लेकर 350 आवेदन आ चुके हैं जो कि पार्टी के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने भाजपा को डमरू वाली पार्टी भी करार कर दिया.
पढ़ें: निकाय चुनाव में अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को मिलेगा टिकटः ओंकार सिंह लखावत
उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रोपेगेंडा के प्रति सतर्क होने की जरूरत बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की समस्या हो जनजाति मंत्री बामनिया और पूर्व मंत्री मालवीय आपके साथ है. साथ ही विश्वास दिलाया कि बोर्ड बनने के बाद सरकार द्वारा डूंगरपुर बांसवाड़ा के लिए विकास के रास्ते खोले जाएंगे.
बैठक में प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी, सचिव नानालाल देव बाला नटवर तेली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा सभी प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों से टिकट वितरण को लेकर चर्चा की जा रही है और अगले दो-तीन दिन में पहली सूची जारी होने की संभावना है.