बांसवाड़ा. राज्य सरकार यूरोपियन देशों की तर्ज पर स्थानीय निकाय के अधिकार बढ़ाने जा रही है. मंत्री स्तर पर मंथन चल रहा है और कोरोना से राहत मिलने के साथ ही सरकार इसकी घोषणा कर देगी. यह बात राज्य के मोटर गैराज और आपदा राहत मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने यहां नगर परिषद के कामकाज की समीक्षा के बाद आयोजित स्वागत समारोह में कही. उन्होंने कहा कि विदेशों में नगरीय निकाय सफाई और बिजली के साथ कुछ कार्यों को छोड़कर तमाम जिम्मेदारी खुद उठाते हैं, हालांकि उसके मुकाबले संभव नहीं है, लेकिन सरकार नगरीय निकायों के अधिकार बढ़ाने जा रही है.
मंत्री स्तर पर मंथन हो चुका है और कोरोना से थोड़ी राहत मिलने के बाद इन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा. सरकार का एकमात्र मकसद लोगों के अधिकांश कामकाज को संबंधित मुख्यालय पर ही निपटाना है, ताकि उन्हें अनावश्यक तौर पर भटकना नहीं पड़े. इससे पूर्व मंत्री यादव देर श्याम नगर परिषद पहुंचे, जहां सफाई कर्मचारियों द्वारा उन्हें अपनी समस्याएं बताई गई. मंत्री यादव ने कोरोना महामारी को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आग्रह किया वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान के बैनर तले इस संबंध में संस्थान के पदाधिकारी मांगीलाल द्वारा ज्ञापन भी दिया गया.