राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरीय निकायों के अधिकार बढ़ाने की चल रही तैयारी: मंत्री राजेंद्र सिंह यादव - अधिकार बढ़ाने की चल रही तैयारी

मोटर गैराज और आपदा राहत मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने नगर परिषद के कामकाज की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार यूरोपियन देशों की तर्ज पर स्थानीय निकाय के अधिकार बढ़ाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से राहत मिलने बाद सरकार इसकी घोषणा कर देगी.

Banswara news,  urban bodies, City Council Review
मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि नगरीय निकायों के अधिकार बढ़ाने की तैयारी चल रही है

By

Published : Sep 25, 2020, 9:09 PM IST

बांसवाड़ा. राज्य सरकार यूरोपियन देशों की तर्ज पर स्थानीय निकाय के अधिकार बढ़ाने जा रही है. मंत्री स्तर पर मंथन चल रहा है और कोरोना से राहत मिलने के साथ ही सरकार इसकी घोषणा कर देगी. यह बात राज्य के मोटर गैराज और आपदा राहत मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने यहां नगर परिषद के कामकाज की समीक्षा के बाद आयोजित स्वागत समारोह में कही. उन्होंने कहा कि विदेशों में नगरीय निकाय सफाई और बिजली के साथ कुछ कार्यों को छोड़कर तमाम जिम्मेदारी खुद उठाते हैं, हालांकि उसके मुकाबले संभव नहीं है, लेकिन सरकार नगरीय निकायों के अधिकार बढ़ाने जा रही है.

मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि नगरीय निकायों के अधिकार बढ़ाने की तैयारी चल रही है

मंत्री स्तर पर मंथन हो चुका है और कोरोना से थोड़ी राहत मिलने के बाद इन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा. सरकार का एकमात्र मकसद लोगों के अधिकांश कामकाज को संबंधित मुख्यालय पर ही निपटाना है, ताकि उन्हें अनावश्यक तौर पर भटकना नहीं पड़े. इससे पूर्व मंत्री यादव देर श्याम नगर परिषद पहुंचे, जहां सफाई कर्मचारियों द्वारा उन्हें अपनी समस्याएं बताई गई. मंत्री यादव ने कोरोना महामारी को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आग्रह किया वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान के बैनर तले इस संबंध में संस्थान के पदाधिकारी मांगीलाल द्वारा ज्ञापन भी दिया गया.

यह भी पढ़ें-टीबी मुक्त भारत मिशन पर कोरोना महामारी ने लगाया 'ब्रेक', देखें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

बाद में मंत्री नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे और पार्षद एवं नगरपालिका कर्मचारियों को संबोधित किया. नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने मंत्री यादव का स्वागत करते हुए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से भंडारिया स्थित कचरा यार्ड के निस्तारण के लिए तीन करोड़ 70 लाख रुपए मंजूरी दिए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए पार्षदों से फील्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराने का आग्रह किया. वरिष्ठ पार्षद देव बाला राठौड़ ने यहां अपनी बात रखी. अंत में आयुक्त विजेश मंत्री ने आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details