बांसवाड़ा.सूबे के आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा बुधवार को जिले के दौरे थे, जहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने गुजरात चुनाव पर बड़ा (Big statement on Gujarat assembly elections) बयान दिया. मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक फर्जी (says fake to Aam Aadmi Party) पार्टी है. उनके पास वोट बैंक नहीं है. यही कारण है कि गुजरात में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. मंत्री ने आगे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा करार दिया और कहा कि देश में किसी भी राजनेता ने आज तक इतनी बड़ी पैदल यात्रा नहीं की है.
इधर, मंत्री मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की ऐतिहासिक यात्रा के बाद वह देश के सबसे बड़े नेताओं की कतार में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि देश में आज तक कोई भी नेता ऐसा नहीं हुआ है, जिसने इतनी बड़ी पैदल यात्रा निकाली हो. वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट के करीबी को CM का काम पसंद आया, बोले-जो मांगा वो दिया