राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुशलगढ़ की व्यवस्थाओं से मंत्री बामनिया संतुष्ट, 4 पॉजिटिव केस नेगेटिव आने पर कही ये बात - जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया

पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में अबतक 59 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं इस दौरान जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि सरकार बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

कोरोना व्यवस्थाओं से बामनिया संतुष्ट, Bamnia satisfied Corona arrangements
कुशलगढ़ में अबतक 59 लोग पॉजिटिव

By

Published : Apr 14, 2020, 6:20 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन शहर विधायक और जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अपनी आंखों से सरकारी चश्मा उतार नहीं पा रहे हैं. अब तक कुशलगढ़ में 59 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर बामनिया ना केवल पूर्ण संतुष्ट है, बल्कि 4 पॉजिटिव रोगियों के नेगेटिव आने पर भी अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूके.

कुशलगढ़ में अबतक 59 लोग पॉजिटिव

पढ़ेंःSPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

ईटीवी भारत ने मंगलवार को शहर विधायक बामनिया से कुशलगढ़ को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने लोग एक दूसरे के संपर्क में आए उनकी स्क्रीनिंग करवा दी गई और जो भी पॉजिटिव रोगी पाए गए है, उन्हें उदयपुर भेज दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पॉजिटिव पाए गए रोगियों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. यह जिला प्रशासन और हमारी सरकार की एक प्रकार से उपलब्धि है.

वहीं बामनिया ने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा ध्यान रोगियों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग पर है. जो भी संदिग्ध मिल रहा है, उसकी सैंपलिंग करवाई जा रही है. होम क्वॉरेंटाइन में एक महिला की मौत के बाद उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर उठे सवाल पर जनजाति मंत्री बामनिया ने कहा कि कुशलगढ़ जिला मुख्यालय से काफी दूरदराज का इलाका है. आरोप तो कुछ भी लगाए जा सकते हैं, लेकिन हमने बहुत बेहतर व्यवस्था की है.

पढ़ेंःनोडल अधिकारी ने नगर निगम को सेनेटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के दिए निर्देश, अब करना होगा ये 'खास' काम

कॉलेज, हॉस्टल और धर्मशाला क्वॉरेंटाइन के लिए प्रशासन द्वारा आपने हाथ में ले लिए गए हैं और वहां पर जो भी संदिग्ध लोग भर्ती किए जा रहे हैं. उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details