बांसवाड़ा.जिले के कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन शहर विधायक और जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अपनी आंखों से सरकारी चश्मा उतार नहीं पा रहे हैं. अब तक कुशलगढ़ में 59 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर बामनिया ना केवल पूर्ण संतुष्ट है, बल्कि 4 पॉजिटिव रोगियों के नेगेटिव आने पर भी अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूके.
पढ़ेंःSPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
ईटीवी भारत ने मंगलवार को शहर विधायक बामनिया से कुशलगढ़ को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने लोग एक दूसरे के संपर्क में आए उनकी स्क्रीनिंग करवा दी गई और जो भी पॉजिटिव रोगी पाए गए है, उन्हें उदयपुर भेज दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पॉजिटिव पाए गए रोगियों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. यह जिला प्रशासन और हमारी सरकार की एक प्रकार से उपलब्धि है.