बांसवाड़ा. जिले में स्थित बदरेल के सरकारी अस्पताल में जल्द ही आईसीयू से लेकर कोविड-19 वार्ड की सुविधा होगी. इसके लिए मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के आज यहां का दौरा किया और सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबियार को प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई और कार्य कराने के भी निर्देश प्रशासन को दिए हैं.
मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया गुरुवार को बदरेल व झूपेल के चिकित्सालयों में पहुंचे. बामनिया ने बदरेल अस्पताल में कोविड़ वार्ड के साथ ही अस्पताल की आवश्यकताओं पर चर्चा के लिए दौरा किया. इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. एचएल ताबियार, बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज व प्रभारी डाॅ लाखन सिंह ने अस्पताल की विजिट करवाई. यहां पर आईसीयू के लिए कक्ष का निरीक्षण करवाया गया जहां बामनिया काफी देर तक चर्चा कर अधिकतम आईसीयू बेड लगाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा.
बामनिया ने अस्पताल की छत पर एक वार्ड तैयार करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर एक हाॅल का निर्माण किया जाए जिससे यहां पर यह एक स्थायी वार्ड बन
जाएगा. आने वाले समय में भी अधिक रोगियों के होने पर इलाज करने में आसानी रहेगी. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन भी देखी.