बांसवाड़ा.जिले के एमजी अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहिमाम के बीच सोमवार को मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कलेक्ट्रेट में प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा विभाग की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, सिर्फ मिसमैनेजमेंट है, जिसे जल्द सही कर लिया जाएगा.
पढ़ें:अलवर : लॉकडाउन के पहले ही दिन दिखी पुलिस की सख्ती, दुकानें की सीज, काटे चालान
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार और पीएमओ डॉ. रवि उपाध्याय के साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जनता इस समय बेहद आहत है और गुस्से में है. उन्होंने ये भी कहा अगर बाहर से किसी सामान या ऑक्सीजन की कमी हो तो मुझे बताइए, मैं उसके लिए बैठा हूं, सरकार उसके लिए बैठी है. फिर भी अगर किसी ने ढिलाई बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान कलेक्टर कई बार अधिकारियों का बचाव करते दिखे. कई बार उन्होंने सीधे सवाल भी अधिकारियों से किए.
गौरतलब है कि बांसवाड़ा में इन दिनों ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. एक बार कोई भी लाइन में लग जाए तो 6 घंटे बाद ही उसे ऑक्सीजन सिलेंडर मिलता है.