बांसवाड़ा.कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे लोगों को अपने अपने गांव पहुंचा रही है. प्रवासियों को लाने का यह सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि प्रवासी श्रमिकों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन रखा गया है, लेकिन इस पीरियड के पूरा होने के बाद उनके सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो सकता है. ऐसे ही कुछ मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने प्रदेश के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से बातचीत की.
प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के सवाल पर बामनिया ने कहा कि, इस विषय पर मुख्यमंत्री विशेष चिंतित है, और प्रशासनिक मशीनरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. अन्य राज्यों में यहां के जो मजदूर है और घर आकर खेती करना चाहते हैं, राज्य सरकार उन्हें घर पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
ये पढ़ें:जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत
क्वॉरेंटाइन के बाद उनके रोजगार को लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकाधिक कार्य मंजूर किए जा रहे हैं. जिससे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इस दिशा में जिला परिषद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बारिश से पहले प्रवासी श्रमिकों को जो भी मदद की जा सकती है, हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है.