घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे के बांसवाड़ा रोड़ पर एक मकान में अधेड़ का शव साड़ी फंदे से लटका मिला. घटना के दौरान मृतक रितेश अपने घर में अकेला था.वहीं मृतक की मां के मृतक के घर जाने पर फांसी लगाने की घटना सामने आई. जिसके बाद सूचना पर घाटोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बता दें कि मृतक की रितेश का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ पीहर चली गई. वहीं झगड़े के बाद रितेश अपने घर मे अकेला रहा रहा था. शनिवार को रितेश अपनी मां के घर सोया था और रविवार सुबह करीब 5 बजे रितेश अपनी मां के घर से अपने घर चला आया. करीब 6 बजे जब रितेश की मां चाय देने उसके घर पहुंची. जहां रितेश की मां को घर अंदर से बंद मिला.