बांसवाड़ा. पंचायती राज आम चुनाव 2020 के तहत सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक शुक्रवार के जिला कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में हुई. यह बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
प्रारंभ में कलेक्टर ने प्रकोष्ठ प्रभारियों से अब तक के हुए कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और चुनाव कार्य को समन्वय के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाए और चुनाव संबंधित कार्य को गंभीरता के साथ पूरा करे. बैठक में बिना अनुमति लिए मुख्यावास छोड़कर जाने वाले को तत्काल नोटिस देने के निर्देश जारी किए गए.
पढ़ेंःSPECIAL: भारत-चीन तनाव का असर, लोग कर रहे चीनी उत्पादों का बहिष्कार, स्वदेशी पहली पसंद
उन्होंने अधिकरियों से कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरते और अपने जिम्मे के कार्य को पूरी मुस्तैदी के साथ पूरा करे. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने चुनाव से संबंधित समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों से चर्चा कर चुनाव को लेकर अब तक की गई. तैयारियों की जानकारी ली.
बैठक में सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों द्वारा अपने-अपने प्रकोष्ठ के जिम्मे दिए कार्यो की प्रगति की जानकारी दी गई. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेश मालव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे.