बांसवाड़ा.सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को हरी झंडी दिखाने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. गुरुवार भाजपा ने आगामी चुनाव की रणनीति के लिए बैठक रखी. इस दौरान पार्टी समर्थित नवनिर्वाचित पंच, सरपंच और उपसरपंच का सम्मानित भी किया गया.
नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष ओम पालीवाल ने वक्ताओं की ओर से पार्टी को पंचायत राज चुनाव में मिली सफलता पर खुशी व्यक्त की. पार्टी नेताओं ने इस जीत को पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव तक बरकरार रखने का आह्वान करते हुए अभी से चुनावी रणनीति में जुट जाने का आग्रह किया. इस चुनावी जीत का श्रेय केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए कई अहम फैसलों को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित उपसरपंच और सरपंचों ने भी अपने विचार रखे. साथ ही आगामी चुनाव के लिए और क्या-क्या जा सकता है, अपने सुझाव रखे.