राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में भाजपाइयों ने की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक, नवनिर्वाचि पंच, सरपंचों को किया सम्मानित

सर्वोच्च न्यायालय ने पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को हरी झंडी दिखा दी है. इसी के साथ पार्टियों की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. बांसवाड़ा में गुरुवार भाजपा ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें चुनावी रणनितियों पर चर्चा की गई.

banswara latest news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बांसवाड़ा लेटेस्ट खबर
भाजपा समर्थित सरपंच उपसरपंच का सम्मान

By

Published : Jan 31, 2020, 7:27 PM IST

बांसवाड़ा.सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को हरी झंडी दिखाने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. गुरुवार भाजपा ने आगामी चुनाव की रणनीति के लिए बैठक रखी. इस दौरान पार्टी समर्थित नवनिर्वाचित पंच, सरपंच और उपसरपंच का सम्मानित भी किया गया.

भाजपा समर्थित सरपंच उपसरपंच का सम्मान

नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष ओम पालीवाल ने वक्ताओं की ओर से पार्टी को पंचायत राज चुनाव में मिली सफलता पर खुशी व्यक्त की. पार्टी नेताओं ने इस जीत को पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव तक बरकरार रखने का आह्वान करते हुए अभी से चुनावी रणनीति में जुट जाने का आग्रह किया. इस चुनावी जीत का श्रेय केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए कई अहम फैसलों को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित उपसरपंच और सरपंचों ने भी अपने विचार रखे. साथ ही आगामी चुनाव के लिए और क्या-क्या जा सकता है, अपने सुझाव रखे.

यह भी पढे़ं- चीन में रहने वाले भारतीयों को भारत सरकार करेगी एयरलिफ्ट, अलवर सहित भारत में बनाए गए 3 सेंटर

मुख्य अतिथि पालीवाल ने आगामी चुनावी रणनीति के बारे में बताया. समारोह के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंच का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. प्रारंभ में नगर अध्यक्ष संजय पांड्या ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल ने बताया कि नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच के सम्मान के बाद चुनावी रणनीति पर विचार किया गया. उन्होंने दावा किया कि बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 73 ग्राम पंचायतों में से करीब 50% सरपंच पार्टी समर्थित निर्वाचित होकर आए हैं और इसका पंचायत राज चुनाव में निश्चित तौर पर पार्टी को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details