राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फांसी पर झूल रही थी बहू तभी सास ने देख लिया... और फिर - Married woman hanged in the house

बांसवाड़ा शहर के मोचीवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला फांसी के फंदे पर झूल गई. जहां विवाहिता की सास उसी दौरान कमरे में पहुंच गई और उसके चिल्लाने से आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और फंदे को काटा.

विवाहिता ने घर में लगाई फांसी, Married woman hanged in the house

By

Published : Aug 29, 2019, 11:02 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के मोचिवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता ने घर में अपनी चुन्नी से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई. इसी दौरान उसकी सांस ने उसे फांसी पर लटका देखा तो वह चिल्लाने लगी. आवाज सुन कर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं एक युवक ने किसी तरह कैंची से चुनरी को काटा जिसके बाद महिला को नीचे उतार कर एमजी अस्पताल लाया गया.

घर में फंदे पर झूली विवाहिता

पढें-बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक, सांचौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

बता दें कि महिला दो बच्चों को लेकर अपनी सास के साथ रह रही है और उसका पति लंबे समय से कुवैत में कार्यरत है. विवाहिता के परिजनों ने इस मामले में खामोशी अख्तियार कर रखी है लेकिन वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने सास पर ताने मारने की बात कही है. फिलहाल, पुलिस विवाहिता के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है जिसके बाद महिला के बयान के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details