बांसवाड़ा.शहर में इस समय संपूर्ण लॉकडाउन लागू है. बावजूद इसके कई लोग दुकान खोलने से बाज नहीं आते हैं. ऐसी ही एक सूचना पर नायब तहसीलदार ने शहर में दो दुकानों को सीज किया है. नायब तहसीलदार नेहा जैन को सूचना मिली की मोचीवाड़ा क्षेत्र में कई दुकानें खुली हुई हैं. ऐसे में वे मौके पर पहुंची और एक दुकान मोचीवाड़ा में और एक पास की कॉलोनी में सीज कर दीं. इस तरह उन्होंने नगर परिषद के सहयोग से दो दुकाने सीज की है.
इस कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौजूद रही. इसके साथ ही पूरी टीम ने बांसवाड़ा शहर में सभी जगह निरीक्षण किया और शहर के हालात का जायजा भी लिया. इससे पूर्व शनिवार को चार दुकान सीज कीइससे पूर्व प्रशासन ने शनिवार को भी पूरे शहर का निरीक्षण किया था और ठिकरिया इंडस्ट्रियल एरिया सहित शहर में कुल 4 दुकाने सीज की थीं. अगर शरीर की बात की जाए तो अब तक 60 के करीब दुकानें प्रशासन सीज कर चुका है.
बाड़मेर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
केंद्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी बाड़मेर में बीजेपी के द्वारा सेवा सप्ताह रूप में मनाया जा रहा है, जिसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेत्री डॉ. प्रियंका चौधरी जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, युवा नेता रमेश सिंह इंदा, अनीता चौहान, जयश्री खत्री समेत कई लोग मौजूद रहे.
बांसवाड़ा में भाजपा की ओर से आयोजित हुआ यज्ञ