बांसवाड़ा. कोतवाली पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में चोरी, नकबजनी और लूटपाट की लगभग 24 वारदातें बेनकाब में कामयाब रही है. पुलिस की एक टीम आदतन अपराधियों पर नजर रख रही थी. इनमें कई युवा ऐसे भी पाए गए जिनकी हैसियत के मुकाबले रहन-सहन काफी बदल गया था जबकि उनके पास कोई कामकाज नहीं था.
चोरी, नकबजनी, लूटपाट की कई वारदातों का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस उप अधीक्षक अनिल मीणा और शहर कोतवाल भैया लाल आंजना के निर्देशन में 10 सदस्यों की एक विशेष टीम गठित की. टीम के सदस्यों ने चोरी नकबजनी और लूटपाट की वारदातों पर पुलिस ने रोजाना अपराधियों पर नजर बैठाए हुए थे. साथ ही वारदात स्थलों का बारीकी से मुआयना किया गया. आदतन अपराधियों पर नजर रखने के दौरान कुछ युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई.
पढ़ें:बांसवाड़ा: तिहरे हत्याकांड के आरोपी पर हमला, आरोपियों में सुपारी किलर भी शामिल
ऐसे कुछ युवकों को पुलिस टीम ने राउंडअप करते हुए पूछताछ की तो एक के बाद एक कई वारदातें सामने आई. पुलिस टीम कि ओर से राजा खराड़ी, लखन खराड़ी विशाल राणा, अक्षय खराड़ी विशाल हरिजन, पीपलवा निवासी राकेश मईडा, नादिया गांव के सुनील चरपोटा को गिरफ्तार करते हुए उनके साथ दो बाल अपचारी भी डिटेन किए गए है.
पूछताछ के दौरान इन लोगों ने राहगीरों और वाहन चालकों के साथ लूटपाट की करीब 12 वारदातें कबूला है. वहीं घरों में घुसकर नकबजनी की 8 वारदातों का गुनाह भी साथ स्वीकार किया है. शहर कोतवाली आंजना के अनुसार इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और ऐसी और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना है. फिलहाल चोरी नकद जानी और लूटपाट की वारदातों का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.