बांसवाड़ा. जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत की, और विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया. इस मौके पर उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन कृषि अनुसंधान केंद्र व उद्यान विभाग का यह पहला प्रयास जिले की आम की वैरायटी को देश और दुनिया तक पहुंचाएगा. उन्होंने यहां विभिन्न प्रजातियों के आम का स्वाद भी चखा.
बांसवाड़ा में मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत...आम की 46 प्रजातियों से लोगों को रूबरू कराया गया - banswara
राजस्थान में अपनी तरह का पहला मैंगो फेस्टिवल बांसवाड़ा में शुक्रवार शाम शुरू हुआ. इसमें बांसवाड़ा में पाई जाने वाली आम की 46 प्रजातियों से लोगों को रूबरू कराया गया. जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने फेस्टिवल की शुरुआत की और विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया.
2 घंटे में बिका 7 क्विंटल आम
मैंगो फेस्टिवल के प्रति लोगों की दिलचस्पी इस कदर थी कि 2 घंटे में ही 7 क्विंटल आम के उत्पाद बेच दिए गए. मैंगो फेस्टिवल के तहत आम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.प्रतियोगिता 8 जून को शाम 6:00 बजे कुशलबाग मैदान में होगी.इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष होगा. इससे स्थानीय आम की वैरायटी से प्रदेश व देश के लोगों को अवगत कराने के साथ मार्केट तलाशा जाएगा.