राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः बूथ से लेकर मंडल कार्यसमिति के लिए प्रभारी तय, संरचना समिति का निर्णय

बांसवाड़ा के पार्टी कार्यालय में हुई समिति की बैठक में सभी 23 मंडलों के लिए प्रभारियों का चयन कर लिया गया है. इस सूची को प्रदेश कमेटी को भेजा जा रहा है, जहां से हरी झंडी मिलने के साथ ही बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल कार्य समिति के गठन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.

rajasthan news, मंडल प्रभारी का चयन, बांसवाड़ा में संरचना समिति, संरचना समिति का निर्णय, banswara news
संरचना समिति का निर्णय

By

Published : Feb 1, 2020, 6:19 PM IST

बांसवाड़ा.भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव के बाद पार्टी अब समितियों के गठन में जुट गई है. बूथ से लेकर मंडल स्तर तक पर कार्यकारिणी के गठन का जिम्मा जिला स्तरीय संरचना समिति को सौंपा गया है. इसके लिए शनिवार को समिति की बैठक में चर्चा के बाद मंडल प्रभारी का चयन कर लिया गया है.

संरचना समिति का निर्णय

संरचना समिति के जिला प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य अतिथि में पार्टी कार्यालय में हुई समिति की बैठक में सभी 23 मंडलों के लिए प्रभारियों का चयन कर लिया गया है. इस सूची को प्रदेश कमेटी को भेजा जा रहा है, जहां से हरी झंडी मिलने के साथ ही बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल कार्य समिति के गठन की प्रक्रिया गति पकड़ लेगी.

पढ़ेंः युवाओं की केंद्र सरकार से अपीलः बजट में बेरोजगारी को करें खत्म

बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा प्रभारियों के संबंध में अपने-अपने विचार रखे गए. अंत में सर्वसम्मति से 23 ब्लॉक के लिए प्रभारी चुनते हुए स्टेट कमेटी को भेजने का फैसला किया गया है. बूथ लेवल से मंडल स्तर तक कार्य समिति के गठन के साथ जिला कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. मंडल प्रभारियों की सूची पर अगले दो-तीन दिन में स्टेट कमेटी की मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.

समिति के जिला प्रभारी गरासिया ने बताया कि मंडल स्तर की कार्यकारिणियों के गठन के लिए हमने प्रभारियों के नाम तय कर दिए हैं और शीघ्र ही कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. बैठक में जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल के अलावा भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी मुकेश रावत सहित कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details