बांसवाड़ा. शहर में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक (road accident in banswara) को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार 33 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उसक मौत हो गई. परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दानपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह होलाखों निवासी पप्पू पुत्र बगिया चरपोटा ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई बहादुर अपने ससुराल से घर आ रहा था. इसी दौरान काकरा गांव के निकट तेज रफ्तार में आ रही मारुति ईको कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया.