बांसवाड़ा.शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर एक कर्मचारी खंभे के ऊपर ही चिपका रह गया. जिससे उसकी मौत हो (electrician died due to electrocution in Banswara) गई. हादसा मंगलवार शाम का बताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय ललित पुत्र अर्जुन कटारा दशहरा गामडी का रहने वाला है. वह एक मीटर कंपनी में काम कर रहा था, जो शहर की बिजली व्यवस्था संभालती है.
दशहरा गामड़ी के लोगों ने बताया कि ललित शाम को करीब 6 बजे निकला था. घर वालों को बताकर आया था कि वह बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर फॉल्ट को ठीक करने जा रहा है. जब वह रात तक भी नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की गई. जब कृषि फार्म पहुंचे, तो वह खंबे पर लटका हुआ था. इसके बाद सदर थाने को इसकी सूचना दी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.