राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकेबंदी के दौरान अफीम के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार - अफिम के साथ दो अभियुक्तों हुए गिरफ्तार

बांसवाड़ा में सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अफीम के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही इनके पास से 490 ग्राम अवैध अफीम भी बरामद की गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बांसवाड़ा समाचार, Banswara news
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 2:15 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल में इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर है. यही कारण है कि आए दिन एक के बाद एक मामलों का खुलासा हो रहा है. ऐसे में ही एक ताजा मामला बांसवाड़ा शहर के कोतवाली का है, जहां दो आरोपियों को 490 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं शहर कोतवाल मोतीलाल सारण ने बताया कि रात्रि में गस्त और जांच के दौरान उप निरीक्षक रमेश चंद जांच कर रहे थे, तभी रात्रि में करीब 10:30 बजे बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए.

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, ऐसे में उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध अफीम मिली, वहीं इस पर बजवाना गांव निवासी भूपेश पुत्र बजरंग पाटीदार और गढ़ी इलाके के ही सालिया निवासी योगेश पुत्र भगवान दास वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इनके पास से अवैध कुल 490 ग्राम अफीम बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें:जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

आरोपी इसके बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए है. फिलहाल इस मामले में एसपी के आदेश पर सदर सीआई को मामले की जांच सौंपी गई है. वहीं कोतवाल सारण ने बताया कि जप्त की गई अफीम का बाजारी कीमत करीब 80 हजार रुपए आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details