बांसवाड़ा.जिले के माही बांध जल वितरण समितियों की मगंलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर जनप्रतिनिधि और किसान प्रतिनिधि खूब नाराज नजर आए. शाम करीब 4:00 बजे जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हुई.
इस दौरान घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने माही बांध की दोनों ही नहरों की सफाई का मसला उठाया. उनका आरोप था कि आखिर नहरों में पानी छोड़ने से पहले उनकी सफाई का काम क्यों शुरू नहीं किया जाता. पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि सफाई नहीं होने के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है. जिला प्रमुख रेशमा मालवीय ने भी उनकी शिकायत का समर्थन किया. बता दें कि संबंधित पंचायत समिति क्षेत्रों में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर द्वारा मस्टरोल समय पर जारी नहीं किए जाते इस कारण सफाई का यह काम गति नहीं पकड़ पा रहा है.
पढ़ेंःबांसवाड़ा: नेत्र शिविर में 780 लोगों की नि:शुल्क हुई आंखों की जांच, 193 मरीजों का होगा ऑपरेशन