बांसवाड़ा. राजस्थान और मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर गुरुवार को उज्जैन में दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच बॉर्डर मीटिंग हुई. गुरुवार देर रात बांसवाड़ा लौटे आईजी एस परिमला ने बताया कि दोनों बॉर्डर की नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारियों के मध्य बॉर्डर मीटिंग हुई. जिसमें पहली बार बांसवाड़ा रेंज की आईजी एस परिमला ने शिरकत की. उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, रतलाम एसपी राहुल कुमार, मंदसौर एसपी अनुराग सजानिया, नीमच एसपी अमित तोलानी, बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह, प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार शामिल हुए. बैठक के दौरान बॉर्डर के सभी जिलों में क्राइम पैटर्न, उनके हिस्ट्री सीटर कम्युनिकेशन व अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया सभी अधिकारी एक दूसरे से ज्यादा कम्युनिकेशन रखेंगे. जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनुवांशिक गतिविधि को दोनों प्रदेश मिलकर रोक सकें. इसके साथ ही फरार आरोपियों की संपत्ति व अन्य की जानकारी साझा करने का भी निर्णय लिया गया है.
पढ़ें राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन में पकड़े 9122 बदमाश