बांसवाड़ा.स्कूल में पढ़ने वाले प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसवाड़ा शहर से महज चार किलोमीटर दूर बसे उपला घंटाला और बड़वी गांव की है. गुरुवार को बड़वी गांव में एक 17 साल की बालिका लक्ष्मी पुत्री शांतिलाल मईडा ने घर से कुछ दूरी पर बने मंदिर के निकट एक बड़ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंसार अहमद के अनुसार मृतका 12वीं की छात्रा थी और स्कूल से पढ़ने के बाद में अपने घर पहुंची. वह घर पर दोपहर के करीब साढे तीन बजे पहुंची और स्कूल बैग घर पर रखकर घूमने निकल गई. इसके बाद 4 बजे के आसपास उसके शव को पेड़ से लटके हुए देखा गया. परिजन और आसपास के लोग लक्ष्मी को एमजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के वक्त लक्ष्मी के पिता बांसवाड़ा शहर में अपनी नौकरी पर थे और मां गाय भैंस चराने के लिए गई थी.
यह भी पढ़ें:प्रदेश के इन-इन जिलों में 7 मार्च से होगी नहरबंदी
इधर, इस घटना के महज डेढ़ घंटे बाद ही बड़वी गांव के नजदीक बसे गांव उपला घंटाला में एक युवक फंदे पर झूल गया. युवक 18 साल का धीरज पुत्र प्रकाश को एलजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालिका के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. वहीं युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में दलोट पंचायत समिति की प्रधान श्यामा बाई ने थामा कांग्रेस का दामन
बता दें कि मृतका लक्ष्मी के हाथ पर मेहंदी लगी हुई थी और मेहंदी पर धीरू नाम लिखा हुआ था. जबकि उसके पास से एक पर्ची भी मिली, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर यह नंबर किसका है.
हालांकि, लोगों ने यह नंबर लड़के का होना बताया है. लड़के ने जिस जगह आत्महत्या की, वह माही डैम थाना क्षेत्र लगता है. जबकि लड़की ने जहां पर आत्महत्या की, वह कोतवाली थाना लगता है. इसके साथ ही बताते चलें लड़की बड़वी के सरकारी सीनियर स्कूल में 12वीं की छात्रा थी और लड़का ग्यारहवीं का छात्र था.