बांसवाड़ा.जिले में नगर परिषद के चुनाव परिणाम को लेकर शहर में दिन भर चर्चाओं का दौर बना रहा. जिसका सबसे बड़ा कारण था, वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना. बता दें कि मतगणना के दौरान शहर के वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रही थी. कार्मिकों के होश उड़ते जा रहे थे, क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी के वोट बराबरी पर चल रहे थे.
उसके बाद अंत में 590 में से दोनों के मतों की संख्या 292-292 पर जाकर अटक गई. बता दें कि वार्ड संख्या 16 से भाजपा द्वारा किरण को मैदान में उतारा गया था. जबकि कांग्रेस ने शंकर लाल यादव पर विश्वास जताया था. शंकरलाल महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं. वहीं मतों की बराबरी के बाद इस वार्ड के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथी शहर के आम लोगों में भी उत्सुकता बन गई. हर व्यक्ति यहां के फैसले को जानने को बेताब नजर आया.