बांसवाड़ा. जिले के सदर इलाके में नकाबपोश बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग कारोबारी से हजारों की नकदी और जेवर से भरा बैग लूट लिया. बताया जा रहा है कि कोतवाली से सटे क्षेत्र में हुई इस वारदात की सूचना पर हाउसिंग बोर्ड चौकी के पुलिस दल ने बदमाशों की धरपकड़ के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नही लगी. पुलिस के अनुसार घटना खंडू कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय सोहनलाल जैन के साथ हुई.
वहीं सोहन लाल जैन ने बताया कि उनकी नवागांव में किराना की दुकान है जिसमें रोज की तरह दुकान बंद कर वे शाम को अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे. जिसके बाद वहीं छत्रसालपुर बावड़ी के समीप पीछे से बाइक पर आ रहे दो लोगों ने रुमाल से मुंह बांध हुए आए और आवाज लगाई, इसके बाद वहीं इलाके के ही ग्राहक समझकर उन्होंने गाड़ी रोकी, जिसके बाद दो बाइक सवार करीब आ गए और फिर उनमें से एक ने बाइक से उतरते ही उसने बाइक पर आगे पैरों में लटका बैग छीन लिया.