राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कुशलगढ़ के सभी बैंकों में लगे ताले, लगातार तीन दिनों तक कार्य रहेगा ठप - देशव्यापी हड़ताल

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में शुक्रवार को सुबह से ही बैंक कर्मचारी बैंकों का काम बंद कर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के बाहर धरना देने लगे. बता दें कि ये दो दिनों का है और तीसरे दिन रविवार पड़ने की वजह से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेगा. ऐसे लोगों को तीन दिन तक बैंक के लेन-देन से वंचित रहना पड़ेगा.

banswara news, बांसवाड़ा की खबर
बैंकों में लगातार तीन दिनों तक कार्य रहेगा ठप

By

Published : Jan 31, 2020, 4:47 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).जिले के कुशलगढ़ में शुक्रवार की सुबह होते ही सभी बैंक कर्मचारी बैंक बंद करवाकर पैलेस रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर जमा हो गए. इसके बाद करीब 12 बजे सभी बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया.

बैंकों में लगातार तीन दिनों तक कार्य रहेगा ठप

बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने बैंकों में 11वां वेतन के लिए समझौता और अन्य मांगों को लेकर दो दिन के लिए देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. साथ ही इन दो दिनों के बाद तीसरे दिन रविवार का दिन है. मतलब लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.

पढ़ें- बांसवाड़ाः CAA के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद का युवा सम्मेलन

वहीं, युनियन के सचिव अनुराग जैन ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त के निर्देश पर मुंबई में भारतीय बैंक संघ और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के प्रतिनिधियों के मध्य हुई वेतन समझौता वार्ता विफल हो गई. जिससे शहर के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे.

ये है मुख्य मांगें-

  • सप्ताह में 5 दिन ही बैंकों में काम हो
  • बैंक कर्मचारियों के विशेष भत्तों को मूल वेतन में शामिल किया जाए
  • नई पेंशन योजना लागू की जाए, साथ ही इसमें परिवार पेंशन को प्रमुखता दी जाए
  • बैंकों के लाभांश में से स्टाफ वेलफेयर के लिए फंड देने का भी प्रावधान किया जाए
  • बैंकों के मर्जर को रोका जाए
  • बैंकों में आउटसोर्सिंग को भी रोका जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details