बांसवाड़ा. जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मॉडल स्कीम के तहत शुक्रवार को कुशलबाग मैदान में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया. शिविर के दौरान करीब 200 लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया. वहीं शिविर में आने वाले लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगभग 1000 पौधों का वितरण भी किया गया.
बांसवाड़ा में विधिक सेवा शिविर जिला प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र् न्यायाधीश पूर्ण सिंह तोमर ने की. वहीं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोडाणी नगर परिषद, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत, उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित और सुगनाराम जाट मंचासीन पर उपस्थित रहें.
पढ़ें:बांसवाड़ाः व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर साढे 3 करोड़ का शुल्क बकाया, नगर परिषद ने कटवाए 8 के बिजली कनेक्शन
सबसे पहले प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने लोक अदालत मध्य तथा पीड़ित प्रतिकर स्कीम नि:शुल्क विधिक सहायता जनउपयोगी सेवाओं के लिए स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी की. इस मौके पर अध्यक्ष पद से तोमर ने संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकार व कर्तव्य का महत्व बताते हुए क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक कुरीतियां और मौताना आना और डायन प्रथा आदि के उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर दिया इसके लिए उन्होंने शिक्षा को जरूरी बताया. वहीं कुलपति सोडाणी ने लॉ कोर्सेज में विधिक सेवा को जोड़ने की बात कही.
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. एस ताबियर ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव उसके बीमारी के लक्षण के बारे में बताया, साथ ही बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की. धर्मिष्ठा पंड्या ने गुड टच, बैड टच के बारे में बताते हुए बच्चों को सजग रहने का संदेश दिया. बार एसोसिएशन अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित और नगर परिषद सभापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए. शिविर के दौरान शिवनाथ रावल एंड पार्टी द्वारा बाल श्रम व बाल विवाह विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश किया.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा: जोलाना की अनूठी परंपरा, यहां खेली जाती है कंडा मार होली
वहीं कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का भी संदेश दिया गया. वहीं रंगोली के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया. शिविर के दौरान करीब 200 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया. विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ किस प्रकार दिया जा सकता है इस बारे में विस्तार से बताया गया. संतराज चंद्र संस्था द्वारा 1000 पौधों का वितरण किया गया.