राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति, कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेगी बड़ा प्रदर्शन - BJP workers meeting

बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, BJP workers meeting
बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Jun 17, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:07 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के कुशलबाग मैदान के निकट स्थित बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान भाजपा के तमाम छोटे-बड़े पदाधिकारी, नेता, पार्षद और अन्य लोग शामिल हुए. इस बैठक में तय किया गया है कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ किस तरह प्रदर्शन करना है और क्या-क्या योजना बनानी है. इसके साथ ही आगामी दिनों में पार्टी की ओर से बड़े कार्यक्रम के बजाय शहर के सभी वार्ड में छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है.

पढ़ेंःबकरी चराने गए 2 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने बताया कि शहर में जितने भी भाजपा के पार्षद है या जिन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था, इसके साथ ही तमाम बड़े पदाधिकारियों की एक बैठक कार्यालय में हुई. कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. जो इस प्रकार हैः

21 जून -योग दिवस

22 जून -सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि

23 जून -श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

25 जून -देश में आपातकाल लगाने का काला दिवस

28 जून -भामाशाह जयंती

07 जुलाई -श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

इन सभी दिवस पर पार्टी की ओर से वृक्षारोपण, भामाशाह सम्मान, योग दिवस कार्यक्रम, रक्तदान दिवस और अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

क्रिकेट प्रतियोगिता की जीत के जश्न में की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में खेल के दौरान बुधवार को फायरिंग करने का मामला सामने आया है. यह घटना 1 दिन पुरानी है और जीत की खुशी में यह फायरिंग की गई थी. पुलिस की ओर से अब इस मामले में यह पड़ताल की जा रही है कि किन युवकों ने फायरिंग की.

खेल प्रतियोगिता में फायरिंग

शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित सोनिया गांव में युवाओं की ओर से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आसपास की कई टीमें शामिल हुई थी. ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में लोग भी क्रिकेट प्रतियोगिता देखने के लिए पहुंचते थे.

पढ़ेंःभगवान सिंह बाबा की खरी-खरी, कहा-सबसे बड़े गद्दार तो BSP से कांग्रेस में गए 6 विधायक हैं

बुधवार को दोपहर के वक्त यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल हुआ. जिसमें घंटाली की टीम जीती थी. टूर्नामेंट के समाप्ति और विजेता के जश्न के रूप में यहां पर कुछ युवा बंदूक लेकर पहुंच. पहले बंदूकों को लहराते हुए जमकर डांस किया गया और फिर फायरिंग की.

वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो के दौरान दिख रहा है कि एक युवक ने फायरिंग करने की कोशिश की तो उससे बंदूक नहीं चली. कुछ ही पल में पीछे से एक अन्य युवक आया और उसने फायर किया.

बांसवाड़ा की एक कॉलोनी में गिरा नीम का पेड़, बिजली हुई गुल

बांसवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे बसी कॉलोनी और सिंधी कॉलोनी के निकट गुरुवार तड़के एक नीम का पेड़ गिर गया. जिससे वहां खड़ी दो कार दब गई और एक बाइक भी दब गई. सुबह 4:00 बजे से लोग शिकायत करते रहे पर यहां पर नगर परिषद और बिजली विभाग की टीम सुबह 10:00 बजे बाद पहुंची इसके बाद रास्ता खोला गया है.

कार पर गिरा नीम का पेड़

पढ़ेंःदिल्ली दरबार से जयपुर लौटे पायलट...गहलोत समर्थक विधायक संदीप यादव पर बरसे इंद्राज गुर्जर

स्थानीय निवासियों ने बताया कि आज सुबह करीब 4:00 बजे अचानक से धमाका हुआ और पूरे मोहल्ले की लाइट गुल हो गई. लोग घरों से बाहर निकले तो पता चला कि कॉलोनी में एक नीम का बड़ा पेड़ गिर गया है और इसी वजह से बिजली का खंभा भी टूट गया.

सरकारी और निजी के बीच फंसे हजारों उपभोक्ता

इस समय सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर के मेंटेनेंस का काम एक निजी कंपनी को सरकार की ओर से दिया गया है. ऐसे में जब भी कोई बड़ा हादसा होता है तो कंपनी वाले सरकारी काम बताकर उनके ऊपर छोड़ देते हैं और सरकारी वाले निजी कंपनी पर. ऐसे में उपभोक्ता अक्सर परेशान हो जाते हैं. कोई नेता पार्षद या अधिकारी बीच में दखल करता है तब लोगों की समस्या का समाधान होता है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details