बांसवाड़ा.जिला परिषद की अंतिम बैठक में अधिकारी जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे. खासकर बिजली व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधि क्रोधित दिखे. वहीं संबंधित अधिकारी जवाब को लेकर बेबस नजर आए. साथ ही सड़कों के मुद्दे पर निर्माण विभाग के अधिकारी, पेयजल और शिक्षा विभाग के अधिकारी घिरे रहे. पेयजल संबंधी योजनाओं के प्रस्ताव सीधे भेजे जाने पर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. वहीं 6 घंटे तक चली बैठक में जनता से जुड़े विभागों पर खासी चर्चा रही.
हालांकि बैठक का समय 11:00 बजे निर्धारित था, लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पहुंचने का क्रम 12:00 बजे तक चला और बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय के पहुंचने के साथ ही जिला प्रमुख रेशम मालवीय की अध्यक्षता में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत ने बैठक प्रारंभ की. राणावत द्वारा गत बैठक की कार्रवाई विवरण सदन के सामने रखा गया और एक-एक कर विभागों द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. सबसे पहले बिजली विभाग को लिया गया, जिस पर लंबे समय तक चर्चा चली. जिला परिषद सदस्य मानसिंह और किशोरी लाल ने घोड़ी तेजपुर में बिजली कनेक्शन दिए जाने के मसले पर अधिकारियों को घेरा.
पढ़ेंः न्यायिक कर्मचारी संघ की कमान बीकानेर के जोशी के हाथ, जोधपुर के शर्मा सभा अध्यक्ष निर्वाचित
उन्होंने कहा कि वहां अब भी बड़ी संख्या में लोगों को बिजली नहीं मिली है और अधिकारी दावा कर रहे हैं जो कि झूठा है. सरवन प्रधान राजेश कटारा ने भी इस मामले पर खिंचाई करते हुए कहा कि बारिश के बाद रबी की फसलों की बुवाई हो चुकी है ऐसे में सकड़े और कच्चे रास्तों पर खंभे रोपने और लाइन खींचने का काम मुश्किल है. अधिकारी इस मुद्दे पर सदन को बरगला रहे हैं.
कनेक्शन के मसले परबिजली विभाग के अधिकारी हुए असमंजस का शिकार-
मानसिंह का आरोप था कि राजीव गांधी बिजली योजना और दीनदयाल योजना में एक ही काम कर पैसा उठाया जा रहा है. कनेक्शन के मसले पर भी बिजली विभाग के अधिकारी असमंजस का शिकार दिखे. जिला परिषद मेंबर किशोरी लाल ने अपने घर के बिल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें ₹50000 का बिल थमाया गया है. जिसका कोई जवाब भी नहीं दिया जा रहा है तो आम आदमी का क्या हो रहा होगा.
4 से 5 लिफ्ट बंद होने का मामला उठाया गया-
घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने कहा कि गांव में बड़ी संख्या में खंबे पड़े है. लेकिन विभाग के ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं. उन्हें पाबंद करने की जरूरत है. गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने अपने क्षेत्र में किए गए बिजली कनेक्शनों के बारे में पूछा. जिला परिषद सदस्यों ने घड़ी क्षेत्र में 4 से 5 लिफ्ट बंद होने का मामला उठाते हुए कहा कि बिल को लेकर बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन काट दिया गया है.