कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायत समिति कुशलगढ़ में गुरुवार को कार्यकाल की अंतिम साधारण सभा का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान चंपादेवी भूरिया ने की. बैठक में विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अनिल चरपोटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याओं से अवगत करवाया और रोष जताते हुए समाधान की मांग की. इस सभा में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाए जाने वाली सड़कों के प्रस्ताव के अनुमोदन पर गहन चर्चा की.
एसडीएम विजयेश पंड्या ने ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा, कि पीएम आवास योजना में लाभार्थी की खुद की जमीन पर आवास बनाने से पहले पटवारी से रिपोर्ट बनवाना आवश्यक है. बैठक में कई विवादित मामले सामने आए हैं. इस दौरान सभा में सरपंचों ने कहा, कि ई-मित्र संचालक मनमानी करते हुए ग्रामीणों से मनचाहे रुपए ले रहे हैं. ग्राम पंचायत कार्यालय के भी ई-मित्र संचालक अपना कार्यक्षेत्र छोड़कर कुशलगढ़ नगर में दुकानें खोलकर बैठे हैं. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है.