बांसवाड़ा. जिले के भूगड़ा थाना क्षेत्र के खैर डाबरा में बुधवार को पुरानी जमीन को लेकर विवाद हो गया. घायल हुए लोगों में प्रताप पुत्र गलवा निवासी खेर डाबरा, बारिया पुत्र भेमजी, राजू पुत्र कानियां, पप्पू पुत्र हूकरा, तुलसी पुत्र विश्राम, को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग घायल - quarrel over land dispute in Banswara
बांसवाड़ा के भूगडा थाना क्षेत्र के खैर डाबरा में आज पुराने जमीन विवाद को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
![जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4199074-thumbnail-3x2-banswara.jpg)
जमीनी विवाद में झगड़ा, दर्जनभर लोग घायल, land dispute in Banswara, Banswara News
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
पढेंःबांसवाड़ा: अधिकारियों के टालमटोल रवैये पर कलेक्टर ने लगाई फटकार
इस मामले में गांव के कांजी, हुक्का, देवीलाल, प्रभु और अन्य के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी गई है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब वे अपने मक्का के खेत में काम कर रहे थे तभी दूसरा पक्ष आया और उन से विवाद करने लगा. कुछ ही देर में सामने वाले पक्ष ने लाठी-डंडों से वार करना शुरू कर दिया. इस कारण इनके पक्ष के कई लोग घायल हो गए. फिलहाल 6 लोग एमजी अस्पताल में भर्ती है.
Last Updated : Aug 21, 2019, 4:57 PM IST