राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide case in Banswara: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड के श्रमिक ने की आत्महत्या - निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज

बांसवाड़ा के रतलाम रोड पर एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगे श्रमिक ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली.

Labour suicide case in Bhilwara, deceased was from Jharkhand
Suicide case in Banswara: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड के श्रमिक ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 14, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 11:56 PM IST

झारखंड के श्रमिक ने की आत्महत्या

बांसवाड़ा. शहर के रतलाम रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में एक श्रमिक ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. मृतक मजदूर झारखंड का निवासी है. छोटे कुमार नाम के 21 साल के इस मजदूर की आत्महत्या के संबंध में उसके ठेकेदार ने थाने में रिपोर्ट दी है.

कोतवाली थाने के एएसआई अब्दुल मुनाफ ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज स्थल पर एक श्रमिक ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचे तो कच्चे कमरे में एक युवक की लाश मिली. जानकारी करने पर पता चला कि इसका नाम छोटे कुमार है. 21 वर्षीय छोटे कुमार झारखंड से यहां मजदूरी के लिए आया हुआ था. एएसआई के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे, तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग, श्रमिक व अन्य लोग एकत्रित थे. कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है.

पढ़ेंःSuicide in Barmer: दो साल की मासूम के साथ देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की चर्चा

श्रमिक के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है और जांच में शामिल करेंगे. इस संबंध में ठेकेदार अवधेश कुमार ने रिपोर्ट दी जिसके आधार पर हमने प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान होने के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकेगा. कई किलोमीटर जाने के कारण पोस्टमार्टम करा शव रवाना किया. मुनाफ ने बताया कि यहां से झारखंड बहुत दूर पड़ता है. ऐसे में श्रमिक के शव का पोस्टमार्टम कराकर साथ के लोगों को सौंप दिया है.

पढ़ेंःSirohi Death Case : माउंट आबू में दो युवकों ने की आत्महत्या, एक की नक्की लेक में तलाश जारी

एएसआई अब्दुल मुनाफ ने बताया कि वहीं परिजनों से भी बात की गई है. उनसे कहा है कि उन्हें यदि किसी प्रकार की कोई शंका है या कोई बात कहनी है, तो वे यहां आकर बता सकते हैं. हालांकि मजदूरों ने यह जानकारी भी दी है कि मृतक गुरुवार दोपहर से ही गुमसुम था और परिजनों से लगातार फोन पर बात कर रहा था. उसके घर-परिवार में क्या हुआ, यह जांच का विषय है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details