बांसवाड़ा.जिले की कुशलगढ़ पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के कसारवादी गांव से नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के नाबालिक युवती के पिता ने पिछले 11 अप्रैल 2019 को पाटन थाना क्षेत्र के खानापाड़ा गांव के विकास भाभोर और राकेश भाभोर के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया था.
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया था कि मेरी बेटी 11 अप्रैल 2019 को घर से चली गई थी. जिसकी हमारी ओर से 29 अप्रैल 19 को एक लिखित रिपोर्ट थाना कुशलगढ़ में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट देने के कुछ दिन बाद भी आरोपी विकास का फोन नाबालिक पीड़िता के पिता के पास आया.