राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : कुशलगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार - nabalik

बांसवाड़ा में कुशलगढ़ पुलिस ने बुधवार को नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि कुशलगढ़ थाना पुलिस ने 29 अप्रैल 2019 को नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

कुशलगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2019, 8:57 AM IST

बांसवाड़ा.जिले की कुशलगढ़ पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के कसारवादी गांव से नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के नाबालिक युवती के पिता ने पिछले 11 अप्रैल 2019 को पाटन थाना क्षेत्र के खानापाड़ा गांव के विकास भाभोर और राकेश भाभोर के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया था.

कुशलगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया था कि मेरी बेटी 11 अप्रैल 2019 को घर से चली गई थी. जिसकी हमारी ओर से 29 अप्रैल 19 को एक लिखित रिपोर्ट थाना कुशलगढ़ में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट देने के कुछ दिन बाद भी आरोपी विकास का फोन नाबालिक पीड़िता के पिता के पास आया.

जिसमें आरोपी ने कहा कि तुम्हारी पुत्री मेरे पास है और मैं उसे जबरन अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं. तुम्हारी लड़की को मेरे पास ही अपनी पत्नी बनाकर रखूंगा. बता दें कि मुख्य आरोपी विकास पर पिड़िता ने जबरन दुष्कर्म करने का आरोप भी लागाया था.

रिपोर्ट के आधार पर कुशलगढ़ थाना पुलिस ने 29 अप्रैल 2019 को नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी युवक विकास भाभोर फरार हो गया था. जिसपर बुधवार को कुशलगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के कसारवाड़ी गांव के समीप से उसे गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details