राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया जयपुर रवाना, खुद जनजाति मंत्री बामनियां पहुंचे लेने - Ramila Khadia leaves for Jaipur

बांसवाड़ा विधायक रमिला खड़िया को जनजाति मंत्री और शहर विधायक अर्जुन सिंह बामनियां उन्हें लेने उनके घर पहुंचे. जिसके बाद वह तालड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे. जहां से बामनिया, विधायक खड़िया और पूर्व विधायक कांता भील जयपुर के लिए रवाना हो गए.

Ramila Khadia leaves for Jaipur, रमिला खड़िया जयपुर के लिए रवाना
विधायक रमिला खड़िया जयपुर रवाना

By

Published : Jul 13, 2020, 1:48 PM IST

बांसवाड़ा. प्रदेश में जब से राजनीतिक उठापटक शुरू हुई है, तब से कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया चर्चा में आ गई हैं. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में विधायक खड़िया का नाम भी सामने आया था. उसके बाद से ही बागीदौरा विधायक पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के साथ खड़िया सुर्खियों में थी.

विधायक रमिला खड़िया जयपुर रवाना

3 दिन बाद आखिरकार विधायक खड़िया अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर निकली और सोमवार सुबह जयपुर के लिए अपने घर से रवाना हो गई. इस राजनीतिक उठापटक में विधायक खड़िया की कितनी अहमियत है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनजाति मंत्री शहर विधायक अर्जुन सिंह बामनिया खुद उन्हें लेने कुशलगढ़ पहुंचे थे. फिलहाल बामणिया और विधायक खड़िया तलवाड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे और वहां से दोपहर करीब 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल ही अपने विधायकों को सोमवार सुबह पार्टी और समर्थक विधायकों को राजधानी पहुंचने के निर्देश दिए थे.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: जिला कलेक्टर ने कुशलगढ़ का किया दौरा, होम क्वॉरेंटाइन प्रवासियों का जाना हाल

लेकिन विधायक खड़िया कुशलगढ़ में ही डटी रहीं. इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन विधायक का कहना था कि सोमवार को उनके पति की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि कार्यक्रम के बाद ही वो जयपुर से निकलेंगी. सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत फिलहाल एक-एक विधायक पर नजर गड़ाए हुए हैं. उसी परिपेक्ष में जनजाति मंत्री बामनिया बांसवाड़ा पहुंचे. जिसके बाद कुशलगढ़ विधायक निवास पर गए और विधायक खड़िया के पति की पुण्यतिथि के तमाम कार्यक्रमों के बाद उन्हें अपने वाहन से लेकर तलवाड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे.

पढ़ेंः गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के 22 ठिकानों पर ED ने मारा छापा

पूर्व विधायक कांता भील भी उनके साथ थी. दोपहर 12:30 बजे के बाद विमान हवाई पट्टी पर पहुंचा, जहां से बामनिया विधायक खड़िया और पूर्व विधायक कांता भील जयपुर रवाना हो गए. बता दें कि खड़िया ने किशनगढ़ के विधायक सुरेश टांक ने मिलने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि विधायक खड़िया ने किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की बात से इनकार किया है. लेकिन कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं देना और निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद से पार्टी भी उन्हें लेकर फिलहाल असमंजस में दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details