बांसवाड़ा.भगवान आदिनाथ पंचकल्याणक महोत्सव के जरिए बांसवाड़ा का जैन समाज इतिहास रचने जा रहा है. मोहन कॉलोनी राती तलाई में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत पांच दिवसीय आयोजन बुधवार से शुरू हो रहे हैं.
भगवान आदिनाथ पंचकल्याणक महोत्सव में होगा कवि सम्मेलन इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें कवि सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया है, जिसका मुख्य आकर्षण कुमार विश्वास होंगे. इस कार्यक्रम के लिए नूतन स्कूल मैदान में जर्मन पद्धति से पांडाल तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह, इसरो के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में युवओं को दिया ये संदेश
आपको आश्चर्य होगा कि यह विशाल पंडाल बिना किसी खंबे के तैयार किया गया है. संभवत जिले का यह पहला पंडाल है. इसे देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं, जो कि किसी महल का आभास कराता है. महोत्सव के पहले दिन ध्वजारोहण एवं घट यात्रा का आयोजन है. कुशलबाग से जुलूस के रूप में जैन समाज के लोग आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे.
आचार्य सुनील सागर के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन के अंतर्गत सुबह 5 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे. जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि गुरुवार को ध्यान एवं आशीर्वाद सभा तथा अभिषेक एवं योग मंडल पूजा के अलावा दोपहर में गर्भ कल्याणक संस्कार विधि गर्भ कल्याणक पूजा एवं हवन के अलावा सिम अंतिम संस्कार का कार्यक्रम होगा.
यह भी पढ़ें-विश्व विकलांग दिवस: भरतपुर की ये संस्थान 38 सालों से दे रही सहारा, पौने दो लाख दिव्यांगों को दिए कृत्रिम अंग
वहीं 6 दिसंबर को जयशंकर जिन बालकों का जन्मोत्सव प्रवचन सभा तथा भव्य दीक्षा कार्यक्रम रखा गया है. अंतिम दिन 9 दिसंबर को कलश घट यात्रा एवं ध्वजारोहण तथा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. इन कार्यक्रम के मध्य कवि सम्मेलन रखा गया है.