बांसवाड़ा.पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर बांसवाड़ा से करीब 20 किलोमीटर दूर माता त्रिपुरा सुंदरी में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बैठक से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत की.जहां उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल द्वारा दिए गए बयान पर सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा कि इसका जवाब तो हनुमान बेनीवाल ही दे सकते हैं. जब पार्टी का सवाल आएगा तब पार्टी उसका जवाब देगी.
बता दें कि बेनीवाल ने वसुंधरा को फिर से पार्टी में कोई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर गठबंधन पर विचार करने की बात कही थी. वहीं जीडीपी में लगातार गिरावट और आर्थिक मंदी के सवाल से किनारा करते हुए कटारिया ने जीएसटी को आगे रखते हुए कहा कि इस कमेटी में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल है और बहुमत नहीं सर्वसम्मति से हर निर्णय हुआ है और आगे भी सर्वसम्मति से बदलाव होते रहेंगे.