राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर कंट्रोल खो चुकी है सरकार : कटारिया - Kataria on the statement of Hanuman Beniwal

पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि जब पार्टी का सवाल आएगा तब पार्टी उसका जवाब देगी. फिलहाल, इसका जवाब हनुमान बेनीवाल ही दे सकते है.

गुलाब चंद कटारिया, Gulab Chand Kataria

By

Published : Sep 6, 2019, 5:52 PM IST

बांसवाड़ा.पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर बांसवाड़ा से करीब 20 किलोमीटर दूर माता त्रिपुरा सुंदरी में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बैठक से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत की.जहां उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल द्वारा दिए गए बयान पर सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा कि इसका जवाब तो हनुमान बेनीवाल ही दे सकते हैं. जब पार्टी का सवाल आएगा तब पार्टी उसका जवाब देगी.

गुलाब चंद कटारिया ने कहा कानून व्यवस्थान बिगड़ चुकी है

बता दें कि बेनीवाल ने वसुंधरा को फिर से पार्टी में कोई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर गठबंधन पर विचार करने की बात कही थी. वहीं जीडीपी में लगातार गिरावट और आर्थिक मंदी के सवाल से किनारा करते हुए कटारिया ने जीएसटी को आगे रखते हुए कहा कि इस कमेटी में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल है और बहुमत नहीं सर्वसम्मति से हर निर्णय हुआ है और आगे भी सर्वसम्मति से बदलाव होते रहेंगे.

पढ़ें-नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल

कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए कटारिया ने कहा कि अलवर की घटना तो राजस्थान पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक घटना है. अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस थाने पर हमला कर लोगों को छुड़ा ले जा रहे हैं और पुलिस फायरिंग तो दूर की बात उनका पीछा तक नहीं कर पा रही है. इससे साफ है कि कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार गंभीर नहीं है और कंट्रोल खो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details