राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

UP में मुठभेड़ के दौरान में पकड़े गए कप्तान शुक्ला का बांसवाड़ा से भी संबंध, कई साल तक नाम बदलकर रहा

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस मुठभेड़ में धरा गया हार्डकोर अपराधी कप्तान शुक्ला के तार बांसवाड़ा से भी जुड़े रहे. वह बांसवाड़ा में कई साल तक नाम बदलकर रहा. यहां कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया, लेकिन कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया. अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में एक व्यापारी के साथ हुई ठगी के मामले में पेशी पर ले जाने के दौरान कप्तान गार्ड को चकमा देकर भाग निकला था. इस संबंध में बांसवाड़ा के गार्ड द्वारा ब्यावर थाने में रिपोर्ट दी गई थी.

बांसवाड़ा की खबर राजस्थान की खबर यूपी में मुठभेड़ कप्तान शुक्ला Banswara news  Rajasthan news  Encounter in U.P.    Captain Shukla
UP में मुठभेड़ में धरे गए कप्तान शुक्ला के बांसवाड़ा से भी जुड़े हैं तार

By

Published : Sep 19, 2020, 2:06 PM IST

बांसवाड़ा.बीते दिन शुक्रवार को औरैया पुलिस द्वारा बांसवाड़ा पुलिस से हार्डकोर अपराधी कप्तान शुक्ला का अपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया तो एक बारगी पुलिस भी सन्न रह गई. बांसवाड़ा के माही सरोवर नगर का निवासी कप्तान शुक्ला पुत्र मंगल शुक्ला के खिलाफ कोतवाली में 124/2017 भारतीय दंड संहिता की धारा- 302 सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इस मामले में उसे जेल भेजा गया था.

जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था. उसके बाद स्थाई वारंट पर दोबारा पकड़ा गया. इस बीच ब्यावर में हुए एक केस में विचाराधीन मामले की तारीख पेशी पर हाजिरी के लिए उसे ब्यावर जेल लाने के आदेश पर पुलिस लाइन के कांस्टेबल कानाराम और अवतार सिंह रोडवेज बस से निकले थे. जहां ब्यावर बस स्टैंड पर आरोपी कप्तान लघुशंका के बहाने फरार हो गया. कांस्टेबल कानाराम ने ब्यावर थाने में रिपोर्ट दी थी.

यह भी पढ़ें:यूपी के औरैया में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

अजमेर में गिरफ्तारी पर बांसवाड़ा में मचा था हड़कंप

राजस्थान के कई जिलों में लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला कप्तान कानपुर का रहने वाला था और बांसवाड़ा के पुष्पा नगर इलाके में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. 'चार्ल्स शोभराज' के नाम से कुख्यात ठग कप्तान शुक्ला और उसकी पत्नी की अजमेर में गिरफ्तारी के बाद करतूतों का भांडा फूटा तो शहर में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग उसके मकान पर पहुंच गए. यहां तक कि गुस्साए लोगों ने उसके मकान पर तोड़फोड़ भी की. हालांकि ठगी के संबंध में कोई भी व्यक्ति पुलिस तक नहीं पहुंचा, जबकि कई लोगों से शुक्ला ने झांसा देकर लाखों रुपए ले रखे थे.

यह भी पढ़ें:अजमेर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, डेयरी बूथ में आग लगाकर ढाई लाख का सामान जलाया

ब्यावर में दो व्यापारियों से की थी एक करोड़ की ठगी

ब्यावर के पार्श्वनाथ कॉलोनी निवासी जंवरीलाल जैन से 75 लाख और मूलचंद नगर निवासी लक्ष्मणचंद कुमावत से 20 लाख की ठगी के मामले में अजमेर पुलिस ने शुक्ला और उसकी पत्नी राधा को अहमदाबाद के अर्जुन टावर से पकड़ा था. शुक्ला के खिलाफ अजमेर जिले में ही ठगी सहित विभिन्न धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में अपराधियों का बोलबाला, हथियार के दम पर दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस में लूट

चितौड़गढ़ में दिया था हत्या को अंजाम

शुक्ला के खिलाफ बांसवाड़ा और अजमेर के साथ-साथ चितौड़गढ़ जिले में भी कोतवाली पुलिस और सदर चितौड़गढ़ पुलिस थाने में हत्या सहित धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. चितौड़ सदर थाना इलाके में साल 2017 में एक पेट्रोल पंप व्यवसाई की हत्या के मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही है. औरैया पुलिस द्वारा जुटाए गए रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या की कई वारदातों के अलावा जानलेवा हमला धोखाधड़ी आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.

बांसवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी भैयालाल आंजना के अनुसार कप्तान शुक्ला के खिलाफ साल 2017 में हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ. उस मामले में उसे जेल भेजा गया था. ब्यावर अजमेर में दर्ज ठगी के मामले में पेशी पर ले जाने के दौरान शातिर अपराधी कप्तान गार्ड को चकमा देकर भाग निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details