बांसवाड़ा.बीते दिन शुक्रवार को औरैया पुलिस द्वारा बांसवाड़ा पुलिस से हार्डकोर अपराधी कप्तान शुक्ला का अपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया तो एक बारगी पुलिस भी सन्न रह गई. बांसवाड़ा के माही सरोवर नगर का निवासी कप्तान शुक्ला पुत्र मंगल शुक्ला के खिलाफ कोतवाली में 124/2017 भारतीय दंड संहिता की धारा- 302 सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इस मामले में उसे जेल भेजा गया था.
जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था. उसके बाद स्थाई वारंट पर दोबारा पकड़ा गया. इस बीच ब्यावर में हुए एक केस में विचाराधीन मामले की तारीख पेशी पर हाजिरी के लिए उसे ब्यावर जेल लाने के आदेश पर पुलिस लाइन के कांस्टेबल कानाराम और अवतार सिंह रोडवेज बस से निकले थे. जहां ब्यावर बस स्टैंड पर आरोपी कप्तान लघुशंका के बहाने फरार हो गया. कांस्टेबल कानाराम ने ब्यावर थाने में रिपोर्ट दी थी.
यह भी पढ़ें:यूपी के औरैया में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
अजमेर में गिरफ्तारी पर बांसवाड़ा में मचा था हड़कंप
राजस्थान के कई जिलों में लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला कप्तान कानपुर का रहने वाला था और बांसवाड़ा के पुष्पा नगर इलाके में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. 'चार्ल्स शोभराज' के नाम से कुख्यात ठग कप्तान शुक्ला और उसकी पत्नी की अजमेर में गिरफ्तारी के बाद करतूतों का भांडा फूटा तो शहर में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग उसके मकान पर पहुंच गए. यहां तक कि गुस्साए लोगों ने उसके मकान पर तोड़फोड़ भी की. हालांकि ठगी के संबंध में कोई भी व्यक्ति पुलिस तक नहीं पहुंचा, जबकि कई लोगों से शुक्ला ने झांसा देकर लाखों रुपए ले रखे थे.
यह भी पढ़ें:अजमेर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, डेयरी बूथ में आग लगाकर ढाई लाख का सामान जलाया