बांसवाड़ा. शहर में सूने मकानों को चोर तेजी से निशाना बना रहे हैं. सोमवार देर रात भी शहर में सूने मकान से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है. लेक्चरर के घर से करीब 21 तोले सोने और 1 किलो चांदी के आभूषण चोरों ने उड़ा दिए. उदयपुर से लौटने के बाद लेक्चरर अजय पाठक ने पूरी जानकारी मंगलवार दोपहर में दी है.
लेक्चरर के घर में घुसे चोर
खंडू कॉलोनी के निकट स्थित एक कॉलेज के लेक्चरर अजय पाठक का घर है. शहर के निकट स्थित बड़वी ग्राम पंचायत में उनकी इस समय पोस्टिंग है. चोरों ने सोमवार रात चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाया है. लेक्चरर अजय पाठक ने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से उदयपुर गए थे. इसलिए मकान सूना था. काम में देरी होने के कारण उन्हें उदयपुर ही रुकना पड़ा.
पढ़ें:अजमेर में अंतर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख की एमडी पाउडर बरामद
मंगलवार सुबह 4:00 बजे पड़ोस के लोगों ने फोन कर बताया कि मकान के घर की लाइट जल रही है. ऐसे में उन्होंने अपने बड़े भाई व अन्य परिजनों को घर भेजा तब सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. भाई क सीच बांसवाड़ा पहुंचने पर उन्होंने घर देखा तो उनके होश उड़ गए. उनके घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और ₹5000 गायब हो चुके थे.
यह स्वर्ण आभूषण चोरी हुए
- सोने की चैन दो नग वजन 4 तोला
- सोने का हार एक नाक वजन सवा 3 तोला
- सोने का बाजूबंद 1 नग वजन 3 तोला
- सोने का टीका एक नाक वजन 2 तोला
- सोने की चूड़ियां 6 नग वजन 8.50 तोला
- सोने के कान के झुमके दो ना वजन एक तोला
पढ़ें:झुंझुनूः डीएसटी टीम ने 70 लाख की अवैध शराब जब्त की
चांदी के आभूषण चोरी हुए
- चांदी का कंदोरा दो नग वजन 20 तोला
- चांदी की पायजेब 6 जोड़ी वजन 20 तोला
- चांदी की विधि 4 जोड़ी वजन 2 तोला
- चांदी की कूट वजन आधा किलो
- चांदी के 3 सिक्के वजन 3 तोला