राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: रिश्वतखोर महिला पटवारी को दलाल सहित न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

बांसवाड़ा में म्यूटेशन खोलने के नाम पर रिश्वत लेते एक महिला एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में फंस गई थी, जिसके बाद महिला पटवारी को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. महिला को दलाल सहित न्यायालय के निर्देश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

बांसवाड़ा, caught for taking bribe

By

Published : Nov 15, 2019, 7:48 PM IST

बांसवाड़ा.ब्यूरो टीम ने चंदू जी का गड़ा की पटवारी वर्षा पाटीदार और झोलाछाप चिकित्सक दलाल विष्णु सरकार को आज यानि शुक्रवार को उदयपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

कृषि भूमि का नामांतरण कराने के नाम पर रिश्वत लेने वाली महिला और दलाल गिरफ्तार

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधव सिंह सोढ़ा के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर महिला पटवारी को उसके दफ्तर में 8 हजार रुपए का घूस लेते गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान इस मामले में दलाली कर रहे विष्णु सरकार को भी पकड़ लिया गया था.

पढ़ें:INX मीडिया मामला: पी चिदंबरम को झटका, दिल्ली HC ने खारिज की जमानत याचिका

बता दें कि म्यूटेशन से पहले कृषि भूमि का नामांतरण कराने के नाम पर पटवारी के इशारे पर विष्णु सरकार द्वारा 40 हजार रुपए की वसूली की गई थी. पटवारी को वेकेशन के नाम पर 10 हजार रुपए और तोड़ पट्टे के बाद 8 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद आज दोनों को उदयपुर शुद्ध विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए. फिलहाल, मामले से संबंधित दस्तावेजों को जांच में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details