राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अखंड पाठ कीर्तन की स्वर लहरियों से गुंजायमान रहा गुरुद्वारा - बांसवाड़ा समाचार

सिख समुदाय के दसवें धर्मगुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर आज शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा में अखंड पाठ सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किय गया.

banswara news, Guru Govind Singh Jayanti Banswara, बांसवाड़ा समाचार, गुरु गोविंद सिंह जयंती बांसवाड़ा
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अखंड पाठ

By

Published : Jan 2, 2020, 3:30 PM IST

बांसवाड़ा.कुशल बाग स्थित गुरु सिंग सभा गुरुद्वारा सुबह से ही अखंड पाठ की स्वर लहरियों से गुंजायमान रहा. सिख समुदाय के लोगों का सुबह से ही यहां पहुंचना शुरू हो गया था. इनके आगमन का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा जिसमें से बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची और अखंड पाठ में हिस्सा लिया.

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अखंड पाठ

गोविंद सिंह जयंती को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा गुरुद्वारे की विशेष सजावट की गई थी. पिछले 3 दिनों से गुरुद्वारा में अखंड पाठ सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. गुरूद्वारे में समुदाय के लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था लंगर के माध्यम से की जा रही है.

यह भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ का देशव्यापी धरना 3 जनवरी से

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के महासचिव सरदार मनमोहन सिंह ने बताया कि अखंड पाठ के साथ कीर्तन का कार्यक्रम भी चल रहा है. इन कार्यक्रमों में बच्चों से ले कर बुजुर्ग तक बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं. यहां 31 दिसंबर से जयंती कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. उसी क्रम में आज गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर अखंड पाठ और कीर्तन का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में समुदाय के लोगों ने शिरकत की. वहीं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा गुरुद्वारा के बाहर राहगीरों के लिए भी अल्पाहार की व्यवस्था करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details