बांसवाड़ा.शहर के खांडू कॉलोनी इलाके में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. परिवार के लोग जोधपुर गए थे, इस बीच अज्ञात लोगों ने मकान को अपना निशाना बनाया और गेट के ताले तोड़कर नगदी जेवर सहित करीब ढाई लाख रुपए का माल पार कर गए.
जानकारी के अनुसार मारुति नगर में रहने वाले उम्मेद सिंह शेखावत किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 फरवरी को जोधपुर गए थे. शनिवार देर रात मकान के ताले टूटे होने की सूचना मिली. शेखावत परिवार सहित बांसवाड़ा लौट आए, जहां मेन गेट के अलावा अन्य कमरों और अलमारी के ताले टूटे देख वह सन्न रह गए. वहीं जहां-जहां कीमती सामान रखा था, सब के ताले टूटे मिले.
पढ़ेंःMP के मंत्री 'मिर्ची बाबा' ने अलवर आकर दिया ज्ञानदेव आहूजा के 'इनाम' का जवाब
एक के कमरे की तलाशी लेने के बाद कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दी गई. पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात व्यक्ति 5 तोला सोने के जेवर के अलावा आधा किलो चांदी और चांदी के 19 सिक्के और करीब 20 हजार की नकदी निकाल ले गए. चोरों ने कीमती चद्दर और कंबल भी नहीं छोड़े और अपने साथ ले गए. वहीं रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने भी मौका मुआयना किया.
बता दें कि उम्मेद सिंह के मकान में चोरी की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले कि वारदात में भी अज्ञात लोग सोना चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर गए थे. ग्रह स्वामी उम्मेद सिंह के अनुसार 21 फरवरी को उनके पैतृक गांव में सामाजिक कार्यक्रम था, इस कारण वे जोधपुर गए थे. शनिवार रात को उन्हें चोरी का पता लगा तो हमने कोतवाली में रिपोर्ट दे दी है.