घाटोल (बांसवाड़ा).क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज बेकाबू जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. यही नहीं बाद में आगे जाकर एक स्कूटी सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. वहीं स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम विलवा पाड़ा में घाटोल से खमेरा की ओर तेजगति से जा रहे जीप चालक ने एक बाइक चालक युवक को चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित होकर पानी से गड्ढे में उतर गई. जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर घायल हो गया था. जिसे ग्रामीणों की सहायता से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घाटोल सीएचसी भेजा गया था, लेकिन हादसे में तेज रफ्तार जीप ने एक अन्य स्कूटी सवार को भी चपेट में लिया था, लेकिन स्कूटी सवार स्कूटी सहित जीप के नीचे फस गया और जीप के साथ पानी से भरे गड्ढे में चला गया.
रात को अंधेरा होने से किसी को इसका पता नहीं चला. वहीं दूसरे दिन सुबह एक ग्रामीण को पानी में सिर दिखाई दिया, तो तुरंत इसकी सूचना खमेरा थाना पुलिस को दी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से जीप को बाहर निकाला. जिसके बाद पानी से भरे गड्ढे से युवक का शव और स्कूटी बाहर निकली.