बांसवाड़ा. नगर परिषद बोर्ड के तीसरे सभापति कांग्रेस के जैनेंद्र त्रिवेदी बनें. सभापति पद के लिए हुए निर्वाचन के बाद त्रिवेदी को 18 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और आतिशबाजी के साथ त्रिवेदी को फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं जुलूस निकाल नवनिर्वाचित सभापति को पार्टी कार्यालय लाया गया.
बता दें कि सुबह 10 बजे सभापति पद के लिए मतदान शुरू हुआ. जिसके आधे घंटे बाद ही कांग्रेस के सभी 36 पार्षद बस के जरिए मतदान स्थल पर पहुंच गए. रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत द्वारा शपथ दिलाने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों ने मतदान किया और वहां से निकल गए. इसके ठीक 1 घंटे बाद भाजपा पार्षद अपने सभापति दावेदार ओम पालीवाल के नेतृत्व में अलग-अलग कारों के जरिए मतदान स्थल पर पहुंचे. मतदान के बाद पार्षदों को पार्टी फिर से अज्ञात स्थल पर ले गई. क्योंकि सभी 60 पार्षदों द्वारा मतदान किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा और बीकानेर में मेयर के लिए मतदान जारी, कांग्रेस पार्षदों ने किया मतदान अब भाजपा का इंतजार
ऐसे में समय से पहले रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत ने मतगणना कर नतीजों की घोषणा कर दी गई. चुंडावत ने बताया कि कांग्रेस के जैनेंद्र त्रिवेदी को 60 में से 39 मत मिलें. जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के ओम पालीवाल को 21 वोट हासिल हुए. इसके साथ ही त्रिवेदी को 18 वोटों के अंतराल से विजयी घोषित किया गया.