राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महावीर जयंती पर जरूरतमंदों तक पहुंचे 200 ड्राई फूड पैकेट - mahavir jayanti

देश में फैले कोरोना वायरस से जंग में गरीब लोगों पर संकट गहरा गया है. गरीब लोग अपनी दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कई समाजसेवी संगठन उनकी मदद कर उन्हें भोजन बांट रहे हैं. बांसवाड़ा में भी भामाशाहों ने महावीर जंयती के अवसर पर शहर के जरूरतमंद लोगों को भोजन बांट रही है.

banswara news, कोरोना वायरस से जंग
महावीर जंयती पर जैन समाज ने बांटा खाना

By

Published : Apr 6, 2020, 8:50 PM IST

बांसवाड़ा.देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. संकट के इस दौर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आ रही है. महावीर जयंती पर सोमवार को जैन समाज सहित विभिन्न संस्थाओं की ओर से शहर में ड्राई फूड के पैकेट वितरित किए गए. ये संस्थाएं अब तक शहर में जरूरतमंद लोगों तक करीब 5 हजार भोजन के पैकेट पहुंचा चुकी हैं. महावीर जयंती पर गरीब की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए जैन समाज के युवा मोहन कॉलोनी में एकत्र हुए और यहां से शहर की कच्ची बस्तियों तक पहुंचे.

महावीर जंयती पर जैन समाज ने बांटा खाना

इन संगठनों में रॉयल ग्रुप, गणेश मित्र मंडल रोटरेट सहित विभिन्न संस्थाओं के लोग शामिल है. सफेद कपड़ों में इन संगठनों के लोग आटा, तेल, दाल सहित ड्राई फूड के पैकेट तैयार कर मोहन कॉलोनी पहुंचे और यहां से अलग-अलग ग्रुप में शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में गए. इस पैकेट में प्रति व्यक्ति 10- 10 दिन की खाद्य सामग्री है. ऐसे 200 पैकेट जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाए गए.

पढ़ें -बांसवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान SP ने खुद संभाला मोर्चा

जब से लॉकडाउन घोषित हुआ है इन संगठनों की ओर से प्रतिदिन भोजन के 400 पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. अब तक इन संस्थाओं की ओर से 5 हजार लोगों तक भोजन के पैकेट वितरित करवाए जा चुके हैं. रॉयल ग्रुप के सदस्य सनत जैन के अनुसार संकट की इस घड़ी में हम समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. भोजन के अलावा आज हमने गणेश मित्र मंडल के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 200 ड्राई फूड के पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए हैं. हमारा ये सहयोग आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details