बांसवाड़ा.राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को 'एडवांसेज इन पावर जेनरेशन फ्रॉम रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन APGRES 2020 शुरू हुआ. पहले दिन 3 सेशन में कुल 18 शोध पत्रों पर चर्चा के साथ ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों पर गहन मंथन किया गया. विशेषज्ञों ने कोयला और पेट्रोलियम पदार्थों पर निर्भरता कम करते हुए अक्षय ऊर्जा के उत्पादन पर जोर दिया और इसके लिए दुनिया के हर देश को आगे आने की जरूरत बताई गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर आरके गुप्ता ने ऑनलाइन अपने उद्बोधन में अक्षय ऊर्जा की प्रगति और इसके विभिन्न उपयोगों से अवगत कराया. उन्होंने अक्षय ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा काम में लेने की सलाह दी. प्रोफेसर गुप्ता ने बांसवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की. बीवीएम विद्यानगर डॉ एसडी धीमान ने अक्षय ऊर्जा पर शोध की आवश्यकता और इस क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा की संभावनाओं पर अपनी बात रखी.
यह भी पढे़ं-दौसा: ओलावृष्टि में फसलों के बर्बाद होने के बाद किसानों ने की मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन