कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने पदभार संभालने के बाद पहली बार दक्षिणी राजस्थान के अंतिम छोर मध्यप्रदेश की सीमा से सटा कुशलगढ़ क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था की समीक्षा की और जवानों से संवाद किया.
कानून व्यवस्था की समीक्षा कर जवानों से किए संवाद इसके साथ ही आईजी सत्यवीर सिंह ने कुशलगढ़ थाने के प्रत्येक कक्ष में जाकर कार्यप्रणाली की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आईजी सत्यवीर सिंह ने पुलिस जवानों से बात की. इस दौरान वहीं पुलिस जवानों ने आईजी सत्यवीर सिंह को बताया कि थाना परिसर के अंदर बने जवानों के क्वार्टर पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हो चुके हैं. इस पर आईजी सत्यवीर सिंह ने प्रस्ताव बनाकर भेजने का आश्वासन दिया.
पढ़ें:कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल का जयपुर दौरा, सीएम गहलोत से करेंगे मुलाकात
साथ ही जवानों ने कुशलगढ़ पुलिस थाने में स्टाफ की कमी को लेकर आईजी को अवगत करवाया. इसी दौरान कुशलगढ़ पत्रकार संघ के महामंत्री पंकज लुणावत, संगठन मंत्री पवन कुमार राठौड़, सुनील शर्मा, नरेंद्र जैन ने भी आईजी सत्यवीर सिंह से मुलाकात कर कुशलगढ़ कस्बा चौकी में एएसआई की पोस्ट करने एवं कस्बे में यातायात पुलिस लगाने की मांग की. इस पर आईजी सत्यवीर सिंह ने जल्द कुशलगढ़ पुलिस चौकी में एएसआई की पोस्ट करने और यातायात पुलिस लगाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत, थानाधिकारी प्रदीप कुमार,एसआई पुष्पेन्द्र सिंह, एएसआई रणजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.