बांसवाड़ा. जिले में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान हर कार्मिक से अपने कामकाज के संबंध में बारीकी से जानकारी लेने के साथ मौके पर ही फाइलों को खंगालने से कार्मिकों की सांसें फूल गई.शेखावत शाम को चार्ज लेने के तुरंत बाद कार्मिक अनुभाग में पहुंचे.
जहां विभागीय कर्मचारियों के कामकाज पर की गई कार्रवाई सहित कार्मिक विभाग से संबंधित कार्यों पर हर कर्मचारी से जानकारी मांगी गई. करीब आधे घंटे तक शेखावत इस अनुभाग में रहे और एक-एक कर फाइलों को निकलवाया. वास्तविकता सामने आते देख कई कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. पास ही स्थित दूसरी शाखा पहुंचे. यहां पर भी कई कर्मचारियों की पेंडेंसी पाई गई. मौके पर ही फाइलें खुल गई गई और कब से कब तक क्या-क्या काम किया गया इस बारे में जानकारी ली गई.