राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में दरिंदगीः मासूम छात्रा हैवानियत का शिकार, डीजे की आवाज में दब गई चीख - crime news

अबापुरा थाना अंतर्गत एक गांव में जागरण के कार्यक्रम से मासूम बालिका को जबरन उठा ले जाने और उसके साथ जबरदस्ती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जागरण के कार्यक्रम से एक लड़का जबरन उठाकर बालिका को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

बांसवाड़ा की खबर, दुष्कर्म की खबर, जागरण के कार्यक्रम से जबरन उठाया, teenager raped

By

Published : Sep 23, 2019, 5:07 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जागरण में शामिल होने आई छात्रा को एक युवक ने जबरन उठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

मासूम छात्रा हैवानियत का शिकार

वहीं, आरोपी के हैवानियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीड़िता कई घंटे तक खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी रही, उसके कपड़े पूरी तरह से खून से सने थे. जिसको लेकर पुलिस गंभीर हालत में उसे बांसवाड़ा चिकित्सालय लेकर आई.

पढ़ें:नरक भोग रहे पूर्वजों को ऐसे होती है स्वर्ग की प्राप्ति, 'गया सिर' और 'गया कूप' वेदी की ये है पौराणिक मान्यता

जागरण कार्यक्रम से उठाया

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार सातवीं कक्षा की 11 वर्षीय छात्रा अपने परिजनों के साथ रात्रि जागरण में गई थी. देर रात लघुशंका के लिए वहां से बाहर निकली तो पड़ोस में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर उसे जबरन उठा ले गया. बता दें कि पीड़िता ने विरोध भी किया और चीखी चिल्लाई भी, लेकिन कार्यक्रम में बज रहे ढोल धमाके और डीजे की तेज आवाज में उसकी चीख दब गई और किसी का भी उस ओर ध्यान नहीं गया.

1 किलोमीटर दूर खेत में ले गया

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल से आरोपी पीड़िता को करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मक्का के खेत में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता की मां के अनुसार दो बार जबरदस्ती के बाद किसी तरह से पीड़िता खेत से बाहर निकली, लेकिन कमजोरी के कारण रोड पर गिर पड़ी. वहां से आरोपी फिर से उसे खेत में ले गया और उसके साथ फिर जबरदस्ती की. इससे पीड़िता बेहोश हो गई, यह देखकर आरोपी वहां से भाग गया.

खून देखकर पहुंचे मौके पर

परिजनों के घर आने के बावजूद बालिका घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं, खेत के पास सड़क पर किशोरी के चचेरे भाई को खून के धब्बे दिखे तो परिवार के लोग आशंकित हो उठे. परिजनों के अलावा गांव के लोग भी अपने अपने स्तर पर तलाश में जुट गए. इस बीच सुबह 5 बजे कपड़ा मील की बस उधर से गुजरी. उस समय पीड़िता थोड़ी होश में आई तो उसने अपनी मां की आवाज सुन ली और बिलख पड़ी. खेत के पास ही उसकी मां परिजनों के साथ उसकी तलाश कर रही थी जिसने पीड़िता के रोने की आवाज सुन ली और सब मौके पर पहुंचे. उसके कपड़े पूरी तरह से खून से सने थे.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को हॉस्पिटल लेकर गई. वहीं, पुलिस के अनुसार 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी को डिटेन कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. फिलहाल, पीड़िता का मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details