राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : मारपीट में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने आरोपी के घर पर किया पथराव - पुलिस

बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के बिजोर में चार दिन पहले शराब को लेकर विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी. इससे हालात तनावपूर्ण हो गए. मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर किया पथराव

By

Published : Jul 18, 2019, 5:10 PM IST

घाटोल(बांसवाड़ा). जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के बिजोर में 4 दिन पहले शराब को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान आरोपी ने अपने परिवार के साथ भागकर जान बचाई. हमले के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

मामला खमेरा थाना क्षेत्र के मुखिया पाड़ा बिजोर गांव का है. जहां 4 दिन पहले बिजोर निवासी बाबूलाल का भवरवोड निवासी रमेश से शराब को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट में रमेश घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए रमेश के परिजनों ने बाबूलाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए बाबूलाल के घर पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान बाबूलाल ने अपने परिजनों के साथ भागकर जान बचाई. जिसके बाद बिजोर में महौल तनावपूर्ण हो गया.

मारपीट में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने आरोपी के घर पर किया पथराव

तनाव की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. इस दौरान महिलाओं के आगे पुलिस मूकदर्शक रही. करीब आधे घंटे बाद महिला पुलिस के पहुंचने के बाद महिलाओं पर काबू पाया गया. मृतक के परिजन आरोपी के घर शव जलाने व उसकी गिरफ्तारी की जिद पर अड़े है. मौके पर घाटोल एसडीएम दिनेश मंडावरा, घाटोल तहसीलदार डिप्टी ताराराम बैरवा सहित पुलिस प्रशासन ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से समझाइश के प्रयास में जुटे हैं. लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details