राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः नगर सरकार की पहली बैठक में मुखिया त्रिवेदी ने रखी विकास की तस्वीर, आय बढ़ाने पर जोर - रेवेन्यू कलेक्शन

बांसवाड़ा में सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को कई बैठके ली. इस दौरान सभापति ने अधिकारियों के समक्ष शहर के विकास की तस्वीर रखी और उसी के अनुरूप विकास योजनाओं का खाका तैयार करने को कहा गया.

बांसवाड़ा की खबर, Chairman Jainendra Trivedi, Revenue collection
बैठक में मुखिया त्रिवेदी ने रखी विकास की तस्वीर

By

Published : Dec 3, 2019, 8:06 PM IST

बांसवाड़ा.सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के कमान संभालने के साथ ही नगर परिषद प्रशासन सक्रिय हो उठा है. कार्यभार संभालने के तीसरे ही दिन सोमवार को सभापति त्रिवेदी ने बैठकों पर बैठ ली और अधिकारियों के समक्ष शहर के विकास की तस्वीर रखी और उसी के अनुरूप विकास योजनाओं का खाका तैयार करने को कहा गया. साथ ही परिषद की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया.

कार्यालय खुलने के साथ ही सभापति त्रिवेदी नगर परिषद पहुंच गए. यहां आयुक्त प्रभु लाल भाबोर और राज्य सरकार की ओर से अधिशासी अभियंता पद पर लगाए गए दिलीप गुप्ता के साथ परिषद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सभाकक्ष में बैठक बुलाई गई.

बैठक में मुखिया त्रिवेदी ने रखी विकास की तस्वीर

सभापति की ओर से नगर परिषद के खजाने की जानकारी लेने के बाद शहर में किस-किस विकास योजना पर काम करना है इसकी तस्वीर रखी गई. इसके लिए सरकार के अलावा स्थानीय स्तर पर इनकम बढ़ाने के विकल्प तलाशने को कहा गया. बैठक में खजाने की इनकम बढ़ाने के लिए अधिकारियों से सुझाव मांगे. विभागों की ओर से अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की गई.

पढ़ें- यहां 750 बच्चों ने बहाया था पसीना, लाखों रुपए हुए थे खर्च, Medal का दर्जा सिर्फ यादों तक ही

परिषद की जमीनों और दुकानों से रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ाने के विकल्प सामने आए. सभापति ने इसके साथ ही स्थाई आय के स्त्रोत ढूंढने को कहा ताकि शहर की विकास योजनाओं को लेकर बाद में धन की कमी नहीं आ पाए. करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में अधिकारियों को खर्चों में मितव्ययिता बरतने के साथ स्थाई आय बढ़ाने के लिए अभी से अपने कामकाज में जुड़ जाने के निर्देश दिए गए. दोपहर बाद एक बार फिर बैठक का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details