राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास में भाजपा जिला महामंत्री को जेल - भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी

मामूली सी बात पर भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी ने भाजपा के घाटोल मंडल अध्यक्ष पारसमल जैन पर पिस्तौल तान दी.

भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल पर कई मामलों पर मुकदमें दर्ज

By

Published : Apr 15, 2019, 10:09 AM IST

घाटोल.भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल गायरी और पार्टी के घाटोल मंडल अध्यक्ष पारसमल जैन के बीच व्यापार में हिसाब को लेकर शानिवार को झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूंजीलाल ने पारसमल पर पिस्तौल तान दी थी जिसको लेकर नरवाली में हंगामा हो गया था.

भाजपा जिला महामंत्री पूंजीलाल के खिलाफ कई मामलों पर मुकदमें दर्ज

हंगामे के बाद पारसमल के बेटे मोहित जैन ने पूंजीलाल के खिलाफ खमेरा थाने में 307 हत्या का प्रयास, 452 घर में घुसकर मारपीट, 3 आईपीसी आमरण एक्ट और मामलों में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पूंजीलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और रविवार को खमेरा थाना पुलिस ने पूंजीलाल को घाटोल कोर्ट में पेश किया.

जहां कोर्ट ने 22 अप्रैल तक पूंजीलाल गायरी को जेसी कर दिया. इस पूरे प्रकरण में पूंजीलाल के साथ तीन अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है. जिनकी खमेरा थाना पुलिस तलाशी में लगी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details