राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : शव का दाह संस्कार करने गए परिजनों में एक लोटे को लेकर हुआ झगड़ा, एक युवक की मौत - youth died in banswara

जोधपुर जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव में एक बुजुर्ग के शव का दाह संस्कार करने गए परिजनों में श्मशान स्थल पर एक लोटे को लेकर झगड़ा हो गया. अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक को लोटा किसने मारा इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है. बागीदौरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मणिलाल ने बताया कि परिजनों पूछताछ की जा रही है.

बांसवाड़ा न्यूज. Banswara News
कलिंजरा थाना क्षेत्र बांसवाड़ा

By

Published : Oct 11, 2021, 2:18 PM IST

बांसवाड़ा.कलिंजरा थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव में एक बुजुर्ग के शव का दाह संस्कार करने गए परिजनों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक युवक की मौत हो गई. एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए रविवार दोपहर बाद लोग गए थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान श्मशान स्थल पर एक लोटे को लेकर झगड़ा हो गया.

झगड़े में एक युवक जितेंद्र सिंह चौहान पुत्र सूर्य सिंह चौहान के गंभीर चोट लग गई. युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. कलिंजरा थाना पुलिस के अनुसार नोगामा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. ऐसे में कुछ लोग दाह संस्कार करने के लिए गए थे.

पढ़ें- जोधपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

इस युवक को रात्रि में ही महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया था. सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. जब दोपहर में परिजन पहुंचे और पोस्टमार्टम के दौरान ही आपस में विवाद हो गया. फिलहाल एक-दूसरे पर आरोप तो लगा रहे हैं, लेकिन युवक को लोटा किसने मारा इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है. बागीदौरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मणिलाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि मौत का कारण क्या था. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details